अनुराग ठाकुर (Photo Credits-ANI Twitter)
अनुराग ठाकुर (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नयी दिल्ली: अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बृहस्पतिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री का प्रभार संभाल लिया। प्रभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंत्रालय के माध्यम से पिछले सात वर्षों में लोगों तक पहुंचने का महान काम किया है और वह इस विरासत को आगे ले जाने के इच्छुक हैं। 

    ठाकुर ने कहा कि वह मंत्रालय के माध्यम से लोगों तक पहुंच बनाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री द्वारा मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा करने का हरसंभव प्रयास करूंगा।”

    ANI का ट्वीट-

    ज्ञात हो कि मोदी कैबिनेट का विस्तार हो गया है। प्रधानमंत्री ने मोदी ने यूपी चुनाव सहित तमाम मसलों को ध्यान में रखते हुए लोगों को मंत्री बनाया है। जिससे चुनाव सहित हर चीज में पार्टी को फायदा मिले। मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले छह लोग ऐसे हैं जो पेशे से डॉक्टर हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)