Nikita Murder Case

    Loading

    नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) के चर्चित निकिता तोमर हत्याकांड (Nikita Tomar Murder Case) में दोषियों को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। बताना चाहते हैं कि फरीदाबाद की फास्टट्रैक कोर्ट ने दोनों दोषियों तौफीक और रेहान को उम्रकैद की सजा सुनाई है।   कोर्ट ने इस मामले में पहले तौफीक और रेहान को दोषी ठहराया था।    

    वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के फैसले पर निकिता की मां का कहना है कि हम इससे संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे भी अपील करेंगे। उनका कहना है कि दोषियों को फांसी की सजा दिलवाएंगे। इससे पहले कोर्ट ने आज सुबह दोनों ही दोषियों को कोर्ट में पेश किया था।    

    उल्लेखनीय है कि इस मामले में मृतक निकिता के वकील ने कोर्ट में फांसी की सजा की मांग की और केस को गंभीर केटेगरी में लिए जाने की अपील भी की।  जबकि बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा कि पहले उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं और वो मेडिकल स्टूडेंट है इसलिए उसे ध्यान में रखकर ही सजा सुनाई जाए।