निर्भया मामला: सुनवाई करते हुए जज बेहोश

नई दिल्ली: निर्भया मामले पर केंद्र सरकार कि याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश आर भानुमति बेहोश होगई। जिसके कारण सुनवाई रोकते हुए उन्हें तुरंत उनके कमरे में लाकर मेडिकल सहायता दी

Loading

नई दिल्ली: निर्भया मामले पर केंद्र सरकार कि याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश आर भानुमति बेहोश होगई। जिसके कारण सुनवाई रोकते हुए उन्हें तुरंत उनके कमरे में लाकर मेडिकल सहायता दी गई. 
 
बतादें कि, निर्भया के दोषियों को एक-एक कर फांसी देने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए यह घटना हुई. 
 
जस्टिस भानुमती के बेहोश होने पर सौलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि, " सुनवाई के दौरान जस्टिस आर. भानुमति उन्हें तेज बुखार था और अब भी तेज बुखार है।" उन्होंने कहा, " चेंबर में डॉक्टर उनका परीक्षण कर रहे हैं। इन दिनों उनका इलाज चल रहा है."
 
निर्भया के दोषियों पर सुनवाई को रोकते हुए अन्य न्यायधिशो ने जस्टिस भानुमती को तुरंत व्हीलचेयर पर बिठाकर उन्हें जजों के बैठने वाले कमरे में लाया गया. जहाँ उन्हें होश में लाया गया. वहीँ इस मामलें के अन्य जज एएस बोपन्ना ने मामले पर निर्णय चेंबर में दिया।