सरकार का बजट पेश, देखें आम लोगों को क्या मिलेगा सस्ता और महंगा

Loading

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) ने सोमवार को देश का बजट (Union Budget) पेश किया है। वित्त मंत्री (Finance Minister) ने पिछले बार की तुलना में इस बार चार लाख करोड़ रुपए बढ़ाते हुए 34 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं भी की। जिसमें एक अक्टूबर 2021 से कई क्षेत्रों में इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Durty) बढ़ाना भी शामिल है। 

निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के अनुसार, कुछ ऑटो पार्ट्स को इम्पोर्ट करने पर 15 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी लगेगी, इसी के साथ मोबाइल के कुछ पार्ट को आयात करने पर 2.5 प्रतिशत अधिक टैक्स देना पड़ेगा। वित्त मंत्री ने कपास के आयत पर भी 10 प्रतिशत की इंपोर्ट ड्यूटी लगाई है, साथ ही सिल्क पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है।

आइए जानते है क्या होगा सस्ता, क्या महंगा?

अनुक्रमांक   वास्तु 
1 लेदर प्रोडक्‍ट
2 सोलर लार्टेन
3 सोलर इन्‍वर्टर
4 LED बल्‍ब
5 वायर, केबल
6 AC/Fridge
7 मोबाइल चार्जर
8 मोबाइल पार्ट
9 पॉलिशड स्‍टोन
10 प्‍लास्टिक प्रोडक्‍ट
11 कार्बन ब्‍लैक
12 मेज ब्रेन
13 फिश फीड
14 रॉ सिल्‍क
15 कॉटन
16 मेटल
17 ऑटो पॉर्ट्स
18 कैपिटल गुड्स एंड मशीनरी
19 सेब 
20 खाद 
21 शराब 

 

यह होगा सस्ता?

1 सोना और चांदी 
2 नायलॉन का धागा 
3 सिंथेटिक के कपडे 
4 स्टील के बर्तन 
5 पेंट 
6 ड्राई क्लीनिंग 
7 सोलर लालटेन