patnaik

    Loading

    भुवनेश्वर. ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने कोरोना वायरस की रोकथाम की खातिर लगाए लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं के भोजन के लिए रविवार को कोष आवंटित किया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘महामारी की रोकथाम के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है।

    ऐसे में आवारा कुत्ते और मवेशी भोजन से वंचित रह जाते… इसलिए मुख्यमंत्री ने अपने राहत कोष से 60 लाख रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दी है।” इसमें बताया गया कि यह कोष पांच नगर निगमों, 48 नगरपालिकाओं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए उपलब्ध होगा।

    शहरी स्थानीय निकाय आवारा पशुओं को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध करायेंगे। जाजपुर जिले से प्राप्त एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन ने रविवार को चंडीखोल इलाके में महाविनायक मंदिर में बंदरों, कुत्तों और गायों को भोजन दिया। जिला प्रशासन ने भी पांच मई से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों से आवारा पशुओं को भोजन देने की अपील की है।