तिरुवनंतपुरम: केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की एक फैक्ट्री (Factory) में कांच की भट्ठी का पाइप (Pipe) फटने के बाद समुद्र (Sea) में भट्टी से तेल रिसाव (Oil Spill) होना शुरू हो गया है। इस घटना के बाद समुद्र में फिशिंग (Fishing) और बीच विज़िट (Beach Visit) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिला कलेक्टर नवजोत खोसा (Navjot Khosa) ने कहा, "समुद्र में मछुआरों ने समुद्र के रंग के परिवर्तन की पहचान की और तेल रिसाव के बारे में बताया जिसके बाद तुरंत रिसाव के स्रोत की जानकारी ली गई और आगे की कार्रवाई की गई।"
देश
Published: February 11, 2021 06:38 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
