घर बैठे कुछ मिनटों में बनवा सकते हैं राशन कार्ड, जानिए आसान तरीका

    Loading

    नई दिल्ली. सरकार गरीब पर‍िवारों को राशन कार्ड के जर‍िए ही राशन मुहैया कराती हैं। केंद्र सरकार कोरोना काल में अपने राज्य वापस लौट रहे गरीब परिवारों को राशन (Ration Card) देने के लिए ‘वन नेशन वन कार्ड’ (One Nation One Card) योजना की शुरुआत की है। जिससे गरीब परिवारों को राशन मिलने में सुविधा होगी। अगर आपने अभी तक अपना राशन कार्ड नहीं बनाया है तो आप इस प्रोसेस के जरिये आसानी से अपना कार्ड बना सकते हैं।  

    तीन तरह के होते हैं राशन कार्ड

    अंत्योदय कार्ड: ज‍िन परिवारों की आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि बिलकुल भी ठीक नहीं होती है उन्हें यह कार्ड दिया जाता है।  इस कार्ड का रंग पीला होता है.

    बीपीएल (BPL) : यह कार्ड उन पर‍िवारों को द‍िया जाता है ज‍िनकी आय 10 हजार रुपये से भी कम होती है। बीपीएल कार्ड का रंग नीला ,लाल और गुलाबी रंग होता है।  

    एपीएल (APL) :  गरीबी रेखा के ऊपर रहने वाले लोगों को यह कार्ड दिया जाता है।  इस कार्ड के लिए  कोई अधिकतम या न्यूनतम आय निर्धारित नहीं है। इस कार्ड का रंग नारंगी होता  है।

    कैसे करें ऑनलाइन अप्‍लाई ?

    • राशन कार्ड के लिए सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते हैं  उस राज्‍य की आध‍िकार‍िक वेबसाइट पर विजिट करें।  
    • यदि आप बिहार में रहते हैं तो hindiyojana।in/apply-ration-card-bihar/ जाकर राशन कार्ड के लिए अप्लाई करें।  
    •  यदि आप उत्‍तर प्रदेश में रहते हैं तो आपको https://fcs।up।gov।in/FoodPortal।aspx पर जाकर आवेदन करना होगा। 
    • इसके बाद  Apply online for ration card वाले लिंक पर क्लिक करें।  
    • राशन कार्ड बनाने के ल‍िए आपको कुछ दस्तावेज आवश्यक होंगे जैसे , आधार कार्ड, हेल्‍थ कार्ड, ड्राइव‍िंग लाइसेंस और वोटर आईकार्ड जैसे आईडी प्रूफ। 
    • राशन कार्ड के लिए आपको  5 रुपये से लेकर 45 रुपये तक का आवेदन शुल्‍क भरना होगा।  आवेदन शुल्‍क भरकर एप्लीकेशन सबमिट कर दें।  
    • वैरिफिकेशन के बाद आपका राशन कार्ड बन जाएगा।

    इन दस्‍तावेजों की पड़ती है जरूरत

    • मतदान कार्ड /मतदाता परिचय पत्र
    •  परिवार के मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो (2 पासपोर्ट साइज फोटो )
    • पता व आवास प्रमाण पत्र
    • बिजली /पानी का बिल/टेलीफ़ोन बिल (कोई भी एक )
    • आधार कार्ड
    • पैन कार्ड
    •  भारत सरकार द्वारा जारी कोई दस्तावेज यदि हो