INS
File Photo

Loading

नयी दिल्ली. भारतीय नौसैनिक जहाज (आईएनएस) ऐरावत कोरोना वायरस के चलते मालदीव में फंसे 198 भारतीयों को लेकर रविवार को माले से तमिलनाडु के तूतीकोरीन के लिये रवना हो गया। नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। भारतीय नौसेना ने विदेश में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिये ऑपरेशन ‘समुद्र सेतू’ चला रखा है, जिसके दूसरे चरण के तहत इन लोगों को लाया जा रहा है।

अधिकारियों ने कहा, ”आईएनएस ऐरावत रविवार को मालदीव के माले बंदरगाह से 198 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु के तूतकोरीन के लिये रवाना हो गया है।” इससे पहले 8 से 12 मई के बीच पहले चरण के दौरान आईएनएस जलाश्व के जरिये 698 और आईएनएस मगर द्वारा 202 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। इसके तत्काल बाद दूसरा चरण शुरू हो गया था।