बसपा प्रमुख मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)
बसपा प्रमुख मायावती (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Spyware Row) में कांग्रेस (Congress), एसपी (SP) सहित तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। साथ ही संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) में जमकर हंगामा हो रहा है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही इस मसले को लेकर कई बार बाधित हुई है। इसी बीच आज पेगासस मामले को लेकर बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) आक्रामक हो गई हैं। उन्होंने इस मामले की जांच का अनुरोध सुप्रीम कोर्ट से किया है।   

    बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि संसद का चालू मानसून सत्र देश, जनहित व किसानों आदि के अति-जरूरी मुद्दों पर सरकार व विपक्ष के बीच अविश्वास व भारी टकराव के कारण यह सत्र सही से चल नहीं पा रहा है। पेगासस जासूसी काण्ड भी काफी गरमा रहा है, फिर भी केन्द्र इस मुद्दे की जाँच कराने को तैयार नहीं।

    मायावती की प्रतिक्रिया-

    बीएसपी चीफ ने कहा कि ऐसे में बीएसपी माननीय सुप्रीम कोर्ट से यह अनुरोध करती है कि वह देश में इस बहुचर्चित पेगासस जासूसी काण्ड के मामले में खुद ही संज्ञान लेकर इसकी जाँच अपनी निगरानी में कराये ताकि इसको लेकर सच्चाई जनता के सामने आ सके।