Petrol-Diesel Price
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर भले ही धीमा पड़ गया है लेकिन अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। आर्थिक मोर्चे पर परेशानी का सामना कर रहे आम आदमी को फिर एक बड़ा झटका लगा है। बताना चाहते हैं कि पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Hike) के दामों में फिर बढ़ोतरी हुई है। जानकारी के अनुसार पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। 

    ज्ञात हो कि इससे पहले सोमवार को पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ था। मंगलवार को दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। लेकिन अब फिर तेल में दामों में इजाफा होने से आम आदमी को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है। साथ ही कई शहरों में जल्द ही डीजल भी 100 रुपये पहुंचने के करीब है। 

    उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल 96.66 रुपये बिक रहा है। जबकि डीजल 87.41 रुपये पर है। मुंबई में पेट्रोल 102.82 रुपये लीटर और डीजल 94.84 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 90.25 रुपये में है। चेन्नई में पेट्रोल 97.91 रुपये और डीजल 94.04 रुपये है। 

    वहीं पटना में पेट्रोल 98.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.72 रुपये प्रति लीटर है। यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 93.88 रुपये और डीजल 87.81 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।