petrol
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Prices) की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि लगातार हो रही है। महंगे होते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से आज आम जनता को थोड़ी राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने रविवार को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इजाफा नहीं किया है। लेकिन कई राज्यों की लिस्ट में 100 के पार पहुंचे पेट्रोल-डीज़ल के दामों में अब उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी शामिल होने जा रहे हैं। इन राज्यों में भी अब पेट्रोल-डीज़ल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गए हैं।

    लखनऊ में पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। तो वहीं, रायपुर में पेट्रोल 98.98 रुपये और डीज़ल 97.25 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफ़े से राजधानी में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.91 रुपए प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 89.88 रुपए हो गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अब पेट्रोल 106.92 रुपए प्रति लीटर हो चुका है।

    पेट्रोल-डीजल का भाव

    – मुंबई : पेट्रोल 106.92 रुपये और डीजल 97.46 रुपये प्रति लीटर

    – चेन्नई: पेट्रोल 101.67 रुपये और डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर

    – कोलकाता: पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर

    – बेंगलुरु: पेट्रोल 104.29 रुपये और डीजल 95.26 रुपये प्रति लीटर

    – चंडीगढ़: पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.51 रुपये प्रति लीटर

    – लखनऊ: पेट्रोल 98.01 रुपये और डीजल 90.27 रुपये प्रति लीटर

    – पटना: पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 95.46 रुपये प्रति लीटर

    – भोपाल: पेट्रोल 109.24 रुपये और डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर

    जानिए आज आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का रेट

    अब आप भी पेट्रोल-डीजल की कीमत SMS के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर इसे भेजना होगा। बता दें कि हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको IOCL की वेबसाइट से मिल जाएगा।