Petrol-Diesel Price
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है तो दूसरी तरफ तेल के बढ़ते दामों ने भी आम आदमी की चिंता में इजाफा किया था। लेकिन चार दिन बाद तेल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में फिर कटौती की गई है। जानकारी के अनुसार आज यानि मंगलवार को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। कीमतों में कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 90.56 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। जबकि डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

    ज्ञात हो कि इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 64.79 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है। यही कारण है कि पिछले 15 दिन में कच्चे तेल की कीमत में 15 फीसदी की कमी आयी है। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती हुई थी।

    वहीं कीमतों में कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 90.56 रुपये, डीजल 80.87 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल-96.98 रुपये, डीजल-87.96 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर, डीजल 85.88 रुपये लीटर में मिल रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल-90.77 रुपये, डीजल-83.75 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। भोपाल में पेट्रोल 98.58 रुपये और डीजल 89.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।