देश | PM मोदी, सी-प्लेन द्वारा केवड़िया से पहुंचे साबरमती | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 31 2020

PM मोदी, सी-प्लेन द्वारा केवड़िया से पहुंचे साबरमती

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
13:54 PMOct 31, 2020

PM मोदी साबरमती पहुंचे

Courtsey: ANI

13:37 PMOct 31, 2020

क्या है सी प्लेन की खासियत

यह सी प्लेन कई मायनों में खास: 

    • ये हल्का होता है और कम ईंधन में भर सकता है उड़ान .
    • यह असल में ट्विन ऑट्टर 300 सी-प्लेन है. सी प्लेन का वजन 3,377 किलो है.
    • इसमें 1,419 लीटर तक भरा जा सकता है पेट्रोल भरा जा सकता है.
    • हर एक घंटेकी उड़ान के सिर्फ 272 लीटर पेट्रोल होता है खर्च.
    • सी प्लेन जमीन-पानी दोनों से भर सकता है उड़ान .
    • इसे पानी और जमीन दोनों पर ही कराया जा सकता है लैंड .
    • सी प्लेन महज 300 मीटर के रनवे से भर सकता है उड़ान.
    • इसके लिए मात्र 300 मीटर की लंबाई वाले जलाशय का इस्तेमाल भी हवाई-पट्टी के रूप में मुमकिन है.
    • एंफीबियस कैटेगरी का है यह प्लेन .
    • एक बार में 19 यात्री सफर कर सकेंगे सी प्लेन में.

13:29 PMOct 31, 2020

PM मोदी सी प्लेन से केवड़िया से साबरमती की यात्रा पर निकले

PM नरेंद्र मोदी ने देश के पहले सी प्लेन का उद्घाटन किया। वे इस सी प्लेन से केवड़िया से साबरमती की यात्रा पर निकले हैं। इस सी प्लेन सेवा के जरिए अब लोग अहमदाबाद के साबरमती रिवर फ्रंट से केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा कर सकेंगे।

Courtsey: Prasar Bharati News Services

12:59 PMOct 31, 2020

सी-प्लेन में PM मोदी सफ़र करते हुए

12:47 PMOct 31, 2020

वाटर एरोड्रोम और सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन PM मोदी द्वारा

PM मोदी ने गुजरात के केवडिया में वाटर एरोड्रोम और सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया.

12:37 PMOct 31, 2020

Rule और Role का ख्याल रखना अहम्: PM मोदी

सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स से बोले PM मोदी की, "अपने दिमाग में बाबू कभी मत आने दीजिए, उन्होंने कहा कि आप कहां से आए हैं इसका ख्याल रखिए। पीएम ने कहा कि अफसरों को Rule और Role का ख्याल रखना ही चाहिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि आपको ध्यान यह भी रखना है आपको छपास और दिखास का रोग न लगे, नहीं तो आप कभी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाएंगे। "

 

12:28 PMOct 31, 2020

PM मोदी; सरकार शीर्ष से कभी नहीं चलती है

सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स से बोले PM मोदी की, "सरकार शीर्ष से  कभी नहीं चलती है, नीतियां जिस जनता के लिए हैं, उनका भी समावेश होना नितांत जरूरी है। जनता अब केवल सरकार की नीतियों की, प्रोग्राम्स की receiver नहीं है, जनता जनार्दन ही असली ड्राइविंग फोर्स है। इसलिए हमें government से governance की तरफ बढ़ने की जरूरत हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश जिस mode में काम कर रहा है, उसमें आप सभी bureaucrats की भूमिका Minimum Government, Maximum Governance की ही है। आपको ये सुनिश्चित करना है कि नागरिकों के जीवन में आपका दखल कैसे कम हो, सामान्य मानवी का सशक्तिकरण कैसे हो।"

 

12:26 PMOct 31, 2020

बड़े से बड़ा संकट हो या फिर बड़े से बड़ा बदलाव, आप ताकत बनें: PM मोदी

सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स से बोले PM मोदी की, "स्टील फ्रेम का काम सिर्फ आधार देना होता है, सिर्फ चली आ रही व्यवस्थाओं को संभालना ही नहीं होता, स्टील फ्रेम का काम देश को ये एहसास दिलाना भी होता है कि बड़े से बड़ा संकट हो या फिर बड़े से बड़ा बदलाव, आप एक ताकत बनकर देश को आगे बढ़ाने में हमेशा सहयोग करेंगे और प्रोत्साहित करेंगे। "

 

12:18 PMOct 31, 2020

PM मोदी: सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय लें, वो राष्ट्रीय संदर्भ में हों

सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स से बोले PM मोदी की, "IAS अफसरों को सरदार साहब की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा अब आपका सर्वोच्च कर्तव्य है। मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी निर्णय लें, वो राष्ट्रीय संदर्भ में हों, देश की एकता अखंडता को मजबूत करने वाले हों।"

12:09 PMOct 31, 2020

PM मोदी - आप देशहित, संविधान की भावना से प्रेरित निर्णय लें

सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स से बोले PM मोदी - आप हमेशा देशहित, संविधान की भावना बनाए रखने वाले फैसले लें।

Load More

Loading

गाँधीनगर.  PM नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे के दुसरे दिन में आज स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की है. इसके बाद PM मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में भी शामिल हुए. वहीं वे आज सिविल सर्विसेज प्रोबेशनर्स को संबोधित करेंगे.

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.