These were the most discussed 10 people on Twitter in 2020, Modi at number 7, Trump number 1

Loading

नयी दिल्ली.  PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कनाडा में आयोजित हो रहे इंवेस्ट इंडिया कांफ्रेंस को बृहस्पतिवार की शाम साढ़े छह बजे संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में मुख्य भाषण देंगे। इस आयोजन का लक्ष्य कनाडा के व्यवसाय जगत के समक्ष भारत में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत करना तथा निवेश के आकर्षक गंतव्य के रूप में भारत को सामने रखना है। इस कार्यक्रम में बैंकों और बीमा कंपनियों, निवेश फंडों, विमानन, इलेक्ट्रॉनिक्स और विनिर्माण क्षेत्र की कंपनियों, परामर्श प्रदाता कंपनियों, विश्वविद्यालयों आदि जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की भागीदारी की उम्मीद है।