PM Modi Varanasi Visit | PM मोदी: कोरोना की दूसरी लहर का UP ने बहादुरी से किया मुकाबला | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटJuly, 15 2021

PM मोदी: कोरोना की दूसरी लहर का UP ने बहादुरी से किया मुकाबला

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
12:15 PMJul 15, 2021

UP को लेकर योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं: PM मोदी

12:05 PMJul 15, 2021

कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर के 1 लाख करोड़ रुपए का विशेष फंड, जो कृषि मंडियों को भी मिलेगा: PM मोदी

11:58 AMJul 15, 2021

आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है : PM नरेंद्र मोदी

11:52 AMJul 15, 2021

UP देश में कोरोना की सबसे ज़्यादा टेस्टिंग करने वाला राज्य : PM मोदी

11:48 AMJul 15, 2021

क्या कहा PM मोदी ने

11:38 AMJul 15, 2021

वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मैदान से PM मोदी की ख़ास तस्वीरें

11:37 AMJul 15, 2021
11:34 AMJul 15, 2021

PM मोदी ने की 1500 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत

11:27 AMJul 15, 2021

PM नरेंद्र मोदी वाराणसी में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय मैदान पहुंचे

11:21 AMJul 15, 2021

BHU के हेलीपैड पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट से BHU हेलीपैड पहुंच गए हैं। PM मोदी के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा है। वहीं, रुद्राक्ष कन्वेंशन में बम स्क्वायड टीम जांच करने पहुंची है। 

 

 

 

Load More

Loading

नयी दिल्ली. आज जहाँ प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) उत्तरप्रदेश के वाराणसी (Varanasi) में अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं सम्मलेन केंद्र रुद्राक्ष का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि यह प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक भी पेश करेगा। रिपोर्ट के अनुसार इस सम्मलेन केंद्र में 108 रुद्राक्ष लगाए गए हैं।  साथ ही इसकी छत भी शिवलिंग के आकार में बनाई गई है। इस केंद्र में 1200 लोगों के बैठने की क्षमता भी है। 

इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन से पहले ट्वीट करते हुए तस्वीरें भी साझा की है। उन्होंने इसमें लिखा कि मुझे वाराणसी में एक सम्मेलन केंद्र रुद्राक्ष का उद्घाटन करते हुए प्रसन्नता हो रही है। जापानी सहायता से निर्मित यह अत्याधुनिक केंद्र वाराणसी को सम्मेलनों के लिए एक आकर्षक जगह बना देगा जो शहर में अधिक पर्यटकों और व्यापारियों को आकर्षित करेगा।

क्या हैं आज के कार्यक्रम: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। वह दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हो गए हैं। साढ़े 10 बजे वह बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक 7 साल में 26 बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ चुके हैं। आज प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे में 1475 करोड़ की सौगात लोगों को देंगे। इसमेंजापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर समेत कई परियोजनाएं शामिल हैं। 

 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.