ईद पर गले मिलते दो बच्चे (Photo Credits-ANI Twitter)
ईद पर गले मिलते दो बच्चे (Photo Credits-ANI Twitter)

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना संकट (Corona Updates) के बीच आज ईद  उल-अज़हा (Eid al-Adha 2021) मनाई जा रही है। बकरीद के इस खास मौके पर लोग देश की अलग-अलग मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए जा रहे हैं। हालांकि कोविड नियमों का खासा ध्यान रखा जा रहा है। ईद के मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), पीएम मोदी (PM Modi) सहित कई नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी है। 

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी देशवासियों को ईद मुबारक! ईद-उज़-ज़ुहा प्रेम, त्‍याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्‍यक्‍त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्‍योहार है। आइए, हम कोविड-19 से बचाव के उपाय अपनाते हुए समाज के हर वर्ग की खुशहाली के लिए काम करने का संकल्‍प लें। 

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का ट्वीट-

    पीएम मोदी का ट्वीट-

    राहुल गांधी का ट्वीट-

    रणदीप सिंह सुरजेवाला का ट्वीट-

    यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ट्वीट-

    दिल्ली की फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा कि मैं सभी भारतवासियों को ईद की मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं। सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके मुताबिक आज मस्जिद के अंदर के लोगों ने ही नमाज़ अदा की। हम दुआ करते हैं कि हमारे देश से कोरोना खत्म हो जाए।