महंगाई सर पे, इतने रुपये तक बढ़े गैस सिलेंडर के दाम

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल ही घोषित हुए है और महँगाई की मार लोगों को पड़ गई। आज से इन महानगरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतें बढ़ रही है। दिल्ली में कीमत बढ़कर

Loading

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे कल ही घोषित हुए है और महँगाई की मार लोगों को पड़ गई। आज से इन महानगरों में बिना सब्सिडी वाली 14 किलो इंडेन गैस की कीमतें बढ़ रही है। दिल्ली में कीमत बढ़कर 858.50 रुपये (144.50 रुपये की वृद्धि), कोलकाता में 896.00 रुपये (149 रुपये की वृद्धि), मुंबई में 829.50 (145 रुपये की वृद्धि) और चेन्नई में कीमत  881.00 रुपये (147 रुपये की वृद्धि) हो गई है।

1 जनवरी 2020 से इनके दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इससे पहले 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर दिल्ली में के लिए 695.00, कोलकाता में 725.50 रुपये, मुंबई और चेन्नई में 665.00 और 714.00 रुपये में बेचे जा रहे थे।