Modi will launch 'Garib Kalyan Rojgar Abhiyan' to help migrant laborers

Loading

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक बाल गंगाधर तिलक को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका ज्ञान, साहस और ‘‘स्वराज” का विचार लोगों को प्रेरित करता है। मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम का एक संक्षिप्त वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ लोगों को एकजुट करने के तिलक के प्रयासों का जिक्र किया था।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘भारत लोकमान्य तिलक को उनकी 100वीं पुण्यतिथि पर नमन करता है। उनका ज्ञान, साहस, न्याय की भावना और स्वराज का विचार प्रेरित करता है।” प्रधानमंत्री ने याद किया कि कैसे तिलक ने लोगों में आत्मविश्वास जगाया था और ‘‘स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा” का नारा दिया था।(एजेंसी)