MODI

Loading

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार की शाम को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये ‘विशाल चुनौतियां’ (Grand Challenges) वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ‘विशाल चुनौतियां वार्षिक सम्मेलन’ पिछले 15 साल से स्वास्थ्य एवं विकास की राह में आने वाली बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये अंतरराष्ट्रीय नवाचार सहयोग को बढ़ावा देता रहा है।

बयान में कहा गया है कि इस साल यह सम्मेनल 19 से 21 अक्टूबर के बीच डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें नीति निर्माता और विज्ञान से जुड़े अग्रणी लोग हिस्सा लेंगे। बयान के अनुसार, सम्मेलन में कोविड-19 समेत स्वास्थ्य संबंधी वैश्विक समस्याओं को हल करने के लिये वैज्ञानिक सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में 42 देशों के करीब 1,600 लोग हिस्सा लेंगे।(एजेंसी)