Loading

मदुरई: कृषि कानून (Farm Law) को लेकर आवाज़ अब तमिलनाडु (Tamil Nadu) तक पहुंच चुकी है। मदुरई (Madurai) में जल्लीकट्टू कार्यक्रम (Jallikattu Program) के बीच कृषि कानूनों के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। हालांकि बाद में उन्हें पुलिस (Police) ने हिरासत में ले लिया। विभिन्न राज्यों के किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। आज जल्लीकट्टू का पहला दिन था और तमिलनाडु के कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।