पुडुचेरी: CM नारायणसामी ने की केंद्र से CAA रद्द करने की मांग

पुडुचेरी: पुडुचेरी विधानसभा में CAA को लेकर काफी उथल पुथल मची हुई है। CAA के खिलाफ प्रस्ताव पेश होने के बाद पहले भाजपा के 3 विधायक विधानसभा से बाहर चले गए जिसके लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया

Loading

पुडुचेरी: पुडुचेरी विधानसभा में CAA को लेकर काफी उथल पुथल मची हुई है। CAA के खिलाफ प्रस्ताव पेश होने के बाद पहले भाजपा के 3 विधायक विधानसभा से बाहर चले गए जिसके लिए एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया गया है। उसके ठीक बाद AIADMK और अखिल भारतीय NR कांग्रेस के विधायकों ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया और विधानसभा में नहीं आए।

जिसके बाद मिली खबर के अनुसार, पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने केंद्र सरकार से पुडुचेरी विधानसभा में पारित #CitizenshipAmendmentAct को रद्द करने का आग्रह किया हैं। इससे पहले 2 फरवरी को सीएम वी नारायणसामी ने बताया था कि वह आज विधान सभा में इस बिल को रद्द करने के लिए प्रस्ताव करने वाले हैं। नारायणसामी ने इस बिल को ‘बीमार परिकल्पना’ करार दिया था।