File Photo
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) जिले में रहनेवाली आशा रानी को 100 रुपये से सीधे भगवान ने करोड़पति बना दिया और उनकी किस्मत रातों रात चमका दी है। 61 साल (Asha Rani) की आशा रानी ने 100 रूपये की लॉटरी की टिकट खरीदी थी, उस 100 रूपये के टिकट में उन्हें 1 करोड़ रूपए की लॉटरी लग गई। आशा जी के पति मोगा के बाघा पुराना (Baghapurana) के एक कबाड़ व्यापारी (Scrap Dealer)  है। विजेता आशा ने बताया की वह बहुत लंबे समय से लॉटरी खरीद रही थी। 

    रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब (Punjab)  स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी में आशा रानी को एक करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है।  पहला इनाम जीतने की जानकारी आशा रानी को लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने दी थी। यह खबर मिलते ही आशा रानी जी का परिवार खुशी से झूम उठा।

     
     
    उन्होंने कहा की मैंने कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा था की मुझे लॉटरी लगेगी और मैं करोड़पति बन जाउंगी और बताया कि वह इस लॉटरी के पैसे का इस्तेमाल अपना घर बनाने में और बच्चों के भविष्य में उनकी उच्च शिक्षा के लिए उपयोग करेंगी।