BJP's coaching local leave home: Congress

Loading

नई दिल्ली: सचिन पायलट के भाजपा में शामिल नहीं होने के बयान पर कांग्रेस ने एक बार फिर नरम रुख दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ सचिन पायलट का बयान देखा है कि वह बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यदि आप ऐसा नहीं चाहते हैं, तो तुरंत भाजपा के हरियाणा सरकार के सुरक्षा कवर से बाहर आएं, उनके साथ सभी बातचीत बंद करें और जयपुर में अपने घर वापस आएं.’

बतादें कि पायलट कांग्रेस से बगावत करते हुए पिछले चार दिनों से हरियाणा के मानेसर के आईटीसी होटल में अपने समर्थक विधायक के साथ रह रहे है. सभी विधायक वहीं से मीडिया के जरिए लगातार संबोधित कर रहे है. 

भाजपा से बात बंद करिए 
सुरजेवाला ने कहा, ‘ मैंने पायलट तथा अन्य बागी विधायकों से कहा कि वह  भाजपा नेताओं से तुरंत बातचीत बंद दे और परिवार के सदस्य की तरह अपने घर वापसलौट आए.’ उन्होंने कहा, ‘ मेरी सभी विधायकों से अनुरोध है  परिवार के सदस्य को कभी परिवार में वापस आने से गुरेज नहीं करनी चाहिए.’

सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘ सब लौट आए और पार्टी फोरम के सामने अपनी बात रखे, यही कांग्रेस के प्रति सही निष्ठा होगी। इसी के साथ सभी मीडिया के जरिए बात करना बंद करे.’

पायलट ने सरकार गिराने की कोशिश 
इसके पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पायलट पर सरकार गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, हमारे उप मुख्यमंत्री ने खुद हॉर्स ट्रेडिंग कर रहे थे, जिसके सबुत मेरे पास है. हमें 10 दिनों तक लोगों को एक होटल में रखना था.