accident
Representative Picture

    Loading

    नई दिल्ली: राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर (Sriganganagar) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि यहां के सूरतगढ़ (Suratgadh) में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) नहर के पास भारतीय सेना की जिप्सी हादसे का शिकार हो गई। कहा जा रहा है जिप्सी अनियंत्रित होकर पलटने से 3 जवानों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।  

    ज्ञात हो कि श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में इंदिरा गांधी नहर के पास यह हादसा हुआ है। जिसमें सेना के तीन जवानों की जान गई है। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिप्सी के पलटने से उसमें आग लग गई जिसके कारण जवान झुलस गए। 

    वहीं यह पूरी घटना रात करीब 1 बजे होने की जानकारी सामने आयी है. मृतक सेना के जवान बठिंडा की 47 AD यूनिट के हैं।  इस हादसे के बाद मदद के लिए मौके पर ग्रामीण पहुंचे और पलटी जिप्सी में लगी आग को बुझाया गया। ग्रामीणों की सुचना के बाद मौके पर राजियासर थाना पुलिस पहुंची थी।