Rajya Sabha elections: BJP wins three, Congress wins one seat in Gujarat

Loading

गांधीनगर. गुजरात में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस ने एक सीट जीती। कांग्रेस की ओर से दो भाजपा विधायकों के वोट को अमान्य करार देने की मांग करने के कारण मतगणना में देरी हुई। चुनाव आयोग ने इस मांग को खारिज करते हुए चुनाव पर्यवेक्षक की ओर से दी गई रिपोर्ट को बरकरार रखा। गुजरात के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी अशोक मानेक ने कहा, ” भाजपा के अभय भारद्वाज, रामिलाबेन बारा और नरहरि अमीन के अलावा कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल विजयी हुए।”

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार भरत सिंह सोलंकी चुनाव हार गए। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, ” हमारे उम्मीदवार अभय भारद्वाज और रामिलाबेन बारा को 36-36 वोट मिले और तीसरे उम्मीदवार अमीन को पहली वरीयता में 32 वोट मिले और दूसरी वरीयता के मतों को मिलाकर 35.98 वोट मिले।” चुनाव आयोग की ओर से कोई भी वोट अमान्य करार नहीं दिया गया। विधानसभा के 172 विधायकों में से 170 ने मतदान किया जबकि भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों ने वोट नहीं डाला। (एजेंसी)