Rajya Sabha
File Photo

Loading

नयी दिल्ली.राज्यसभा (RajyaSabha) ने शनिवार (Saturday) को अपनी पूर्व सदस्य नाजनीन फारूख (Najneen Farukh) को श्रद्धांजलि दी और सदस्यों ने उनके सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा। राज्यसभा (Rajya Sabha) के सभापति एम वेंकैया नायडू (M.Venkiah) ने सुबह उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर नाजनीन फारूख के निधन का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि फारूख का 16 सितंबर को 66 साल की उम्र में निधन हो गया। नायडू ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता नाजनीन फारूख विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक निकायों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी रहीं। वह गरीबों और वंचितों के साथ महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष रूप से प्रयासरत रहीं। वह अखिल असम महिला क्रिकेट संघ की अध्यक्ष भी रहीं। उन्होंने उच्च सदन में अप्रैल 2010 से अप्रैल 2016 के बीच असम का प्रतिनिधित्व किया था।