पंजाब में नहीं थम रहा रार, सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू

    Loading

    नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के शुरू रार समाप्त होने के बजाय दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इसी बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। ज्ञात हो कि पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश हरीश रावत चण्डीगढ़ में ही मौजूद है। वहीं बुधवार को उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की थी। 

    ज्ञात हो कि, पिछले दो सालों से मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच शुरू लड़ाई थमने का नाम नहीं लेरही है दोनों नेताओं के गुट एक दुसरे पर लगातार हमलावर हैं बीते दिनों सिद्धू के समर्थक विधायकों ने हरीश रावत से देहरादून जाकर मुलाकात की थी जहां सभी ने मुख्यमंत्री पद से कैप्टन ही हटाने की मांग की थी

    मोहाली में पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा, “जब मैं मीडिया के माध्यम से पार्टी नेताओं के साथ संवाद करने से खुद को रोकता हूं, तो मैं अपने सहयोगियों से भी यही उम्मीद करता हूं