File Photo
File Photo

Loading

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए देश में कोरोना परीक्षण भी तेजी आई है. बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकरी देते हुए कहा, ‘ भारत ने लगातार दूसरे दिन 6 लाख COVID-19 नमूनों का परीक्षण जारी रखा है. पिछले 24 घंटों में 6,19,652 परीक्षणों के साथ, दिनांक के रूप में संचयी परीक्षण 2,14,84,402 तक पहुँच गया है. प्रति मिलियन परीक्षणों में 15568 की तेज वृद्धि देखी गई है.’

संक्रमितों की संख्या 19 लाख पार 
देश में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार पहुंच गयी। देश में दो दिन में मामले 18 लाख से 19 लाख के पार पहुंच गए. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 12,82,215 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे अद्यतन किए आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या अब 19,08,254 हो गयी है.

मृत्यु दर गिर कर हुई 2.09 प्रतिशत 
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उससे मरने वालों की संख्या 39,795 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 857 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का प्रतिशत 2.09 हो गया है.