lakkha-siddhu

Loading

नयी दिल्ली.  दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लाल किले पर हुई हिंसा (Riot) के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी (FIR) में अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Siddhu)और ‘गैंगस्टर’ से सामाजिक कार्यकर्ता बने लक्खा सिधाना (Lakha Sidhana) के नाम लिए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, सार्वजनिक संपत्ति को क्षति से रोकथाम अधिनियम और अन्य कानूनों की प्रासंगिक धाराओं के तहत उत्तरी जिले के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया है । प्राथमिकी में प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम तथा शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों को भी जोड़ा गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल किला 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आगंतुकों के लिए बंद रहेगा।