69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली.  भारत (India) में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की मार अब कम होती दिख रही है। गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा 63 दिनों के बाद हुआ है जब भारत में पहली बार कोरोना के एक लाख से कम मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 66 दिनों बाद ही कोरोना के इतने कम मामले आए हैं। अगर स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखें तो देशभर में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 86,498 नए मामले आए हैं। वहीं राहत की बात यह भी है कि इस अवधि में मौतों के आंकड़े में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में देश में 2123 मरीजों ने इस संक्रमण के कारण दम तोड़ा। 

    इधर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी अब घटकर 13 लाख 3 हजार 702 हो गई है। वहीँ बीते 24 घंटे के अंदर 97 हजार 907 एक्टिव मामले घटे हैं। इधर फिलहाल बीते 24 घंटों में देश में 1 लाख 82 हजार 282 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। ऐसा यह लगातार 26वां दिन है जब दैनिक मामलों से ज्यादा संख्या कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रही है।

    ख़ुशी की बात यह भी है कि देश में अब कोरोना से ठीक होने की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है और यह अब 94.29% पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहित संक्रमण दर गिरकर 5.94% पर आ गया है। एक बड़ी बात यह भी है कि भारत में लगातार 15 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 10% से नीचे है और बीते दिन में भी यह 4.62% रहा है। 

    ICMR के मुताबिक, अब देशभर में अभी तक कोरोना के 36 करोड़ 82 लाख 7 हजार 596 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 18 लाख 73 हजार 485 नमूने अकेले 7 जून को जांचे गए हैं। वहीं, अब तक 23,61,98,726 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। इनमें से अकेले 33,64,476 खुराकें 7 जून को दी गई हैं।