सचिन पायलट हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Loading

जयपुर: राजस्‍थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री कांग्रेस नेता सचिन पायलट कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। पायलट ने ट्वीट किया कि, मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। जो कोई भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आया हो, कृपया अपना टेस्‍ट करवा लें। उचित डॉक्टर की सलाह ले रहा हूं। जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

पिछले कुछ दिनों में कई नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। पूर्व में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, श्रीपद नायक, रामदास अठावले, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्‍ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हाल के दिनों में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, पीएल पुनिया और आरपीएन सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बिहार चुनावों के दौरान महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और अब नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय कोरोना पॉजिटिव हुए थे।