Modi will lay the foundation stone of Manipur water supply project on Thursday

Loading

नई दिल्ली: लद्दाख के गलवान वैली में 15/16 जून को हुए झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए है.  बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ” मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहूंगा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। हमारे लिए, देश की एकता और संप्रभुता सबसे महत्वपूर्ण है … भारत शांति चाहता है लेकिन अगर उकसाया गया है तो वह जवाब देने में सक्षम है.

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को लेकर मुख्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, भारत शांति चाहता है लेकिन जब उकसाया जाता है, तो भारत एक मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है, फिर चाहे किसी भी तरह की स्थिति हो.

बता दें कि सोमवार की रात को चीनी सेना ने नियंत्रण रेखा का उलंघन करते हुए भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया। जिसको लेकर भारतीय सेना उन्हें वापिस जाने और अपना अतिक्रमण हटाने का को कहा, जिसपर चीनी सेना ने भारतीय जवानों पर हमला कर दिया, जवाब में भारतीय सैनिकों ने भी करारा जवाब दिया। इस झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए वहीं चीन के 47 जवान मारे गए. 

एक एक इंच जमीन की रक्षा 
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘ भारत अपनी अखंडता और संप्रभुता का ध्यान रखते हुए चाहे स्थिति कुछ भी हो, परिस्थिति कुछ भी हो, भारत पूरी दृढ़ता से देश की एक एक इंच जमीन की, देश के स्वाभिमान की रक्षा करेगा.’ 

उन्होंने आगे कहा कि, ‘इतिहास भी इस बात का गवाह है कि हमने विश्व में शांति फैलाई, पड़ोसियों के साथ दोस्ताना तरीके से काम किया. हमेशा उनके विकास और कल्याण की कामना की है. भारत सांस्कृतिक रूप से एक शांति प्रिय देश है. हमारा इतिहास शांति का रहा है. भारत का वैचारिक मंत्र ही रहा है- लोकाः समस्ताः सुखिनों भवन्तु.’

उकसाया तो सही जवाब मिलेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भी ऐसी कोई स्थिति बने, हमने भारत को एकजुट रखने के लिए अपनी ताकत दिखाई है. हमने कोशिश की है कि विवादों के बीच मतभेद न आएं. उन्होंने कहा, ‘हम कभी किसी को उकसाते नहीं हैं लेकिन हम अपने देश की अखंडता और संप्रभुता पर कोई समझौता नहीं करते हैं.’

हमारे सैनिक मारते मारते मरे
पीएम मोदी ने कहा कि देश को इस बात का गर्व होगा की हमारे सैनिक मारते मारते मरे हैं. मेरा आप सभी से आग्रह है कि हम दो मिनट का मौन रख कर इन सपूतों को श्रद्धांजलि दें. उन्होंने कहा, ‘पूरा देश उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया.’

भारत दोषियों पर करे कार्यवाही: चीन
सैनिकों के बीच हुए झड़प पर चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि, भारत इस संघर्ष के लिए जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा देनी चाहिए, इसी के साथ अपने सैनिकों को नियंत्रित रखने का आग्रह करते है. वही समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीन के विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि ‘भारत और चीन ने सीमा पर शुरू विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने में सहमति जताई है.’