Sanjay Nirupam
Pic

Loading

मुंबई: शिवसेना (Shivsena) एमएलए (MLA) प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) के घर और दफ्तरों पर ईडी (ED) की रेड को लेकर कांग्रेस (Congress) नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने शिवसेना पर निशाना साधा है। निरुपम ने शिवसेना के नेताओं पर गलत तरीके से संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लहगाया है। संजय निरुपम कांग्रेस के सीनियर लीडर हैं और ठाकरे सरकार में उनकी पार्टी भी एक भागीदार है। ऐसे में अपनी ही गठबंधन की सरकार में शिवसेना के खिलाफ संजय निरुपम खुलकर बोल रहे हैं।

अपने बयान में निरुपम ने कहा, “ईडी की कोई भी छापेमारी को राजनीति से प्रेरित नहीं होना चाहिए, लेकिन तथ्य यह है कि शिवसेना के कई नेताओं ने भ्रष्ट तरीकों से भारी संपत्ति इकट्ठा की है। ऐसे मामलों की जांच आम तौर पर की जानी चाहिए। मैं विशेष रूप से ठाणे से विधायक के बारे में नहीं जानता। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।” 

बता दें कि, मंगलवार सुबह से ही शिवसेना के एमएलए प्रताप सरनाईक के घर और दफ्तर पर ईडी (ED) ने मंगलवार को रेड (Raid) की है। सूत्रों के अनुसार, मुंबई (Mumbai) और ठाणे (Thane) के प्रताप सरनाईक की कई प्रॉपर्टी पर ईडी छापेमारी कर रही है। प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक को ईडी ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, ईडी ने धन शोधन मामले में छापे मारे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ठाणे और मुम्बई में सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की। सूत्र के अनुसार, ‘सुरक्षा मुहैया कराने वाली एक कम्पनी’ के प्रमोटर और उससे संबंधित लोगों सहित राजनेताओं के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

कार्रवाई को पार्टी ने मंगलवार को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया

प्रताप सरनाईक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई कार्रवाई को पार्टी ने मंगलवार को “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दिया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार या उसके नेता किसी दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा का नाम लिए बिना यहां संवाददाताओं से कहा कि उसे (भाजपा) अगले 25 साल तक महाराष्ट्र में सत्ता में आने का ख्वाब देखना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों के द्वारा चाहे जितना दबाव बना ले शिवसेना उसके आगे नहीं झुकेगी।

उन्होंने कहा, “अगर आपने आज शुरुआत की है तो हमें पता है कि इसका अंत कैसे करना है।” धन शोधन के एक मामले में ईडी ने मंगलवार को शिवसेना विधायक सरनाईक से संबंधित परिसरों पर छापेमारी की।

राउत ने कहा, “यह कार्रवाई निश्चित रूप से राजनीतिक प्रतिशोध है। ईडी या किसी अन्य एजेंसी को किसी राजनीतिक पार्टी की शाखा के रूप में काम नहीं करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि सरनाईक की संपत्ति पर उस समय छापेमारी की गई, जब वह घर पर नहीं थे। राउत ने कहा कि चाहे जितने भी नोटिस जारी किये जाएं, महाराष्ट्र में केवल सत्य की विजय होगी।

राउत ने यह भी कहा कि किसी एजेंसी द्वारा जांच करने पर पाबंदी नहीं है और साक्ष्य मौजूद होने पर वह कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कहा, “लेकिन यदि आप राज्य सरकार के लोगों को मानसिक रूप से परेशान करना चाहते हैं, तो यह दांव उल्टा पड़ेगा। मुझे लगता है कि इसका समय आ रहा है।”