एसअफआई ने लगाए विवादित पोस्टर लिखा ”हम भारतीय नहीं”

कोच्ची: केरल में भारत विरोधी पोस्टर लगाने का मामला सामने आया हैं. जिसके अनुसार कई सरकारी महाविद्यालयों में भारत के विरोध में लिखे पोस्टर चिपकाए गए हैं. जिसमे लिखा था,'हम भारतीय नहीं हैं. वहीँ इन

Loading

कोच्ची: केरल में भारत विरोधी पोस्टर लगाने का मामला सामने आया हैं. जिसके अनुसार कई सरकारी महाविद्यालयों में भारत के विरोध में लिखे पोस्टर चिपकाए गए हैं. जिसमे लिखा था,’हम भारतीय नहीं हैं. वहीँ इन पोस्टर पर सीपीआई के छात्र विंग ‘ स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ लिखा हुआ था. पुलिस ने इन पोस्टरों पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर लगाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच आरंभ कर दिया हैं. 

केरल के गवर्नमेंट ब्रेनेन कॉलेज थालासेरी और गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज मलापुझा चिपकाए गए पोस्टर पर मलायम में लिखा हुआ. जिसके अनुसार, " भारत मेरा देश नहीं है. ये दुष्ट लोग मेरे भाई-बहन नहीं हैं. इस तरह के देश को मैं प्यार नहीं करता और न ही इसके मौजूदा हालात पर मुझे कोई गर्व है. मुझे इस तरह के माहौल और ऐसे आतंकियों के साथ रहने में शर्म आती है’." 

एसअफआई ने किया इंकार 
वहीँ इस मामले पर ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने सफाई देते हुए कहा कि, हमने ऐसे कोई भी पोस्टर नहीं लगाए हैं. हम इन सब का विरोध करते हैं."