राज्यसभा में विपक्षी दलों की शर्मनाक हरकत, डेस्क पर चढ़कर रूल बुक फेंकी

    Loading

    नई दिल्ली: पेगासस (Pegasus Spy Case) और तीनों कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों (Opposition Parties) द्वारा लगातार राज्यसभा में हंगामा किया जा रहा है। इसी हंगामे के बीच विपक्षी सांसदों ने अपनी सीमा लांघते हुए शर्मनाक हरकत की है। कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर हंगामा करते सभी विपक्षी दल वेल में पहुंच गए और टेबल पर चढ़कर रुक बुक फेंक दी। 

    जारी किए वीडियो के अनुसार, सभी विपक्षी दल हंगामा करते हुए वेल में पहुंचतें हैं। इस दौरान सभी जय जवान और जय किसान का नारा भी लगा रहे होते हैं। तभी कांग्रेस के सांसद पीएस बाजवा सचिवों की टेबल पर चढ़तें हैं और रुल बुक को उठकर फेंक देते हैं। 

    जब से संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ है, विपक्षी दल पेगासस और कृषि कानूनों को लेकर सरकार पर हमलावर है। वह लगातार मोदी सरकार से इस पर सदन के अंदर चर्चा करवाने और इसकी जांच की मांग कर रही है। वहीं तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की भी मांग कर रहे हैं।