NCP Chief Sharad Pawar rejected the demand for resignation of Nawab Malik, said – Arrest is politically motivated, being a Muslim, the name is being linked to Dawood
File Photo

    Loading

    पश्चिम बंगाल चुनाव :  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (Chairman Sharad Pawar) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जारी मतगणना (Counting of Votes Released in West Bengal Assembly Elections)  के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के भाजपा (BJP) से कहीं आगे निकल जाने पर ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) को बधाई दी है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) 292 सीटों में से 202 सीटों पर आगे चल रही है जो बहुमत के 147 के आंकड़े से कहीं ज्यादा है जबकि भाजपा को महज 77 सीटों पर बढ़त मिली है। महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena in Maharashtra) और कांग्रेस के साथ सत्ता साझा करने वाली राकांपा के प्रमुख ने कहा, “ममता बनर्जी आपको शानदार जीत पर बधाई। लोगों के कल्याण के लिए और मिलजुल कर वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में काम जारी रखेंगे।”

    तृणमूल कांग्रेस ने भले ही भाजपा की चुनौती को सफलता से पार कर लिया है लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए यह थोड़ा सा कड़वा क्षण हो सकता है क्योंकि रुझानों में वह कभी अपने सहयोगी रहे और अब भाजपा के प्रत्याशी बने शुभेंदु अधिकारी से नंदीग्राम में फिलहाल पीछे चल रही हैं।

    वोट शेयर के लिहाज से, टीएमसी को 48.5 प्रतिशत मत जबकि भाजपा को 37.4 प्रतिशत मत मिले हैं।