शरद पवार ने अकाली दल को दी बधाई

Loading

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कृषि विधेयकों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने के कदम की सराहना की। संसद में हाल ही में पारित किए गए तीन कृषि विधेयकों के विरोध में शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शनिवार रात को भाजपा नीत राजग से अलग होने की घोषणा की थी।

पवार ने ट्वीट कर कहा, ” अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और पार्टी की सांसद हरसिमरत कौर को प्रकाश सिंह बादल की अगुवाई में कृषि विधेयकों के विरोध में राजग छोड़ने की शुभकामनाएं।” 

गौरतलब है कि, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कृषि विधेयकों के विरोध में शनिवार रात को भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होने की घोषणा की थी। यहां पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की थी। 

सुखबीर ने कहा था कि, ‘‘शिरोमणि अकाली दल की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च इकाई कोर समिति की आज रात हुई आपात बैठक में भाजपा नीत राजग से अगल होने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया।’’ 

इससे पहले राजग के दो अन्य प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना और तेलगु देशम पार्टी भी अन्य मुद्दों पर गठबंधन से अलग हो चुके हैं।