Vaccination

    Loading

    नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश भर में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 24.58 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को 18 से 44 आयुवर्ग के 1864234 और 77136 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक लीं।

    देश भर में एक मई से टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के कुल 3,58,49,328 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 484740 लाभार्थियों को इसकी दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है। 

    मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल ने 18-44 आयुवर्ग के 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दे दी है।  उसने कहा कि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक देश भर में कोविड-19 रोधी टीकों की 24,58,47,212 खुराक दी जा चुकी हैं। लाभार्थियों में 10024046 स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक लगवा ली है जबकि 6928432 स्वास्थ्य कर्मी टीके की दूसरी खुराक भी लगवा चुके हैं।

    मंत्रालय ने बताया कि 45-60 आयुवर्ग के 73973962 और 11726702 लाभार्थी क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ले चुके हैं। जबकि 60 साल से ज्यादा आयुवर्ग के 6189877 और 19633935 लाभार्थी क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ले चुके हैं। बृहस्पतिवार को टीके की 3032675 खुराक लाभार्थियों को दी गईं।