vaccination
Representational Pic

    Loading

    नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के नए मामलों के बीच वैक्सीनेशन (Vaccination) भी तेजी से किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, देश में अब तक तकरीबन आठ करोड़ लोगों को टीका (Vaccine) लगाया जा चुका है। 

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 16,38,464 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। सोमवार 7 बजे तक कुल 7,91,05,163 लोगों को टीका लग चुका है। इसमें 6,86,78,838 लोगों को पहली खुराक और 1,04,26,325 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक के आंकड़े शामिल हैं। 

    यह राज्य हैं आगे 

    सरकार से प्राप्त जानकारी के हिसाब से कोविड का पहला टीका लगवाने में महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां टोटल 68,79,975 लोगों ने कोरोना का पहला टीका लगवा लिया है। इस क्रम में दूसरा नंबर गुजरात का है जहां 65,52,816 और राजस्थान 60,20,639 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है।

    वहीं, टीके की दूसरी खुराक लेने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है। यहां अब तक 10,78,039 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक मिल चुकी है। दूसरी खुराक प्राप्त करने में अगले राज्य: राजस्थान में 8,47,987 और गुजरात में 8,37,619 हैं।

    फिलहाल, भारत में कोरोना वायरस के लगभग एक करोड़ बीस लाख (2.6 मिलियन) से ज्यादा मामले हो गए हैं। रोज सामने आ रहे नए मामलों के बीच देश में कोरोना के 7,41,830 सक्रिय मामले हैं।