sonia
File Pic

Loading

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress Party) पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष और यूपीए (UPA) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) स्वास्थ्य जांच कराने दो हफ्तों के लिए विदेश गई है. गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उनके साथ गए हैं. वहाँ से वापस आने के बाद दोनों नेता संसद के मानसून सत्र में भाग लेंगे. इस बात की पुष्टि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं. यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी. उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं.” उन्होंने कहा, ”इस मौके पर हम उनकी अच्छी कामना के लिए धन्यवाद देते हैं.”

ज्ञात हो कि 14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार अलग तरह की व्यवस्था की गई है. इसी के साथ 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को बेहद सावधानी बरतने को कहा गया है. जिसको देखते हुए कई उम्र दराज सांसद का सदन की कार्यवाही में अनुपस्थित रह सकते है. 

टीएमसी समेत कई पार्टियों के बुजुर्ग सांसद रहेंगे अनुपस्थित 
कोरोना वायरस को देखते हुए सत्ता पक्ष के साथसाथ कई विपक्षी दलों के बुजुर्ग नेता भी संसद सत्र से अनुपस्थित रहेंगे. टीएमसी ने संसद सत्र में अपने सांसदों के अनुपस्थित रहने का ऐलान कई दिनों पहले कर चुकी है. जिसके अनुसार उसके लोकसभा और राज्यसभा में कई बुजुर्ग सांसद नहीं रहेंगे. इसी के साथ समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कई पूर्व और बड़े नेता शामिल है. 

कई मंत्री और सांसद कोरोना से संक्रमित 
पिछले दिनों केंद्र सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगदी, अर्जुन मेघवाल, धर्मेन्द्र प्रधान, जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र शेखावत शामिल है. इसी के साथ कांग्रेस सांसद कीर्ति चिदंबरम सहित कई सांसद कोरना से संक्रमित पाए गए थे.