SP leader Mulayam Singh's health improved
MULAYAM-SINGH

Loading

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनकी पत्नी सधाना गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदंता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुधवार को इस बात की जानकारी पार्टी ने ट्वीट कर दी. 

समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडअल से ट्वीट में लिखा, “समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है. फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं.”

नेताजी की हालत स्थिर: अखिलेश 

मुलायम सिंह और उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “माननीय नेताजी का स्वास्थ्य स्थिर है. आज कोरोना पॉज़िटिव होने पर गुड़गाँव के मेदांता में उन्हें स्वास्थ्य-लाभ के लिए भर्ती कराया था. हम वरिष्ठ डॉक्टरों के निरंतर संपर्क में हैं और समय-समय पर सूचित करते रहेंगे.”