File Photo
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली:  राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश (States and Union Territories) के पास 78 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके (Covid-19 Anti-Vaccine) है तथा अगले तीन दिनों में 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने रविवार को यह जानकारी दी। भारत सरकार (Indian Government) ने अभी तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को करीब 16.54 करोड़ टीके निशुल्क उपलब्ध (Vaccines Available Free) कराए हैं।

    इनमें से खराब हो चुके टीके (Spoiled Vaccines) समेत 15,76,32,631 टीकों की खपत (Vaccine Consumption) हो चुकी है।

    कोविड-19 रोधी टीकाकरण का तीसरा चरण (Third Stage of Anti-Vaccination Covid-19) शनिवार को शुरू हुआ था। मंत्रालय (Ministry) ने कहा, ‘‘राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 78 लाख (78,60,779) से अधिक कोविड-19 रोधी टीके हैं। उन्हें अगले तीन दिनों में 56 लाख से अधिक और टीके मिलेंगे।