सुबोध कुमार जायसवाल बने सीबीआई निदेशक, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central Government) ने सीबीआई (CBI) के नए निदेशक पद पर सुबोध कुमार जायसवाल (Subodh Kumar Jaiswal) की नियुक्ति कर दी है। वह 1985 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी हैं। मंगलवार को कैबिनेट अपॉइंटमेंट्स कमिटी (Cabinet Appointments Committee) ने उनकी नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है। वह दो साल तक इस पद पर रहेंगे। 

    महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहे जायसवाल वर्तमान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक पद पर कार्यरत हैं। 

    ज्ञात हो कि, सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट अपॉइंटमेंट्स कमिटी की बैठक हुई। प्रधाममंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में सीजेआई एनवी रमन्ना और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी भी मौजूद थे।