Sushant Death Case: Rhea Chakraborty still has to stay in jail, court congratulated custody till 20 October

Loading

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सामने आए ड्रग्स (Drugs) एंगल पर जांच में जुटी एनसीबी (NCB) ने श्रुति मोदी (Shruti Modi) और टैलेंट मैनेजर जया साहा (Jaya Saha)  को समन किया है। इससे पहले, पिछले सप्ताह भी एनसीबी ने दोनों को समन किया था और श्रुति मोदी से करीब घंटे भर तक पूछताछ भी हुई थी लेकिन पूछताछ के बीच एनसीबी के एक ऑफिसर की कोरोना (Corona) रिपोर्ट पॉज़िटिव आ गई थी जिसके बाद पूछताछ को रोक दिया गया था।  

सोमवार को एनसीबी ने श्रुति मोदी और जया साहा को पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया है। एनसीबी दफ्तर पहुंचने को कहा गया है। इससे पहले श्रुति मोदी से ईडी (ED) और सीबीआई (CBI) भी पूछताछ कर चुकी है। जया सहा से ईडी ने पूछताछ की थी। जया का नाम रिया के ड्रग्स चैट में सामने आया था। सूत्रों के मुताबिक, 25 नवंबर 2019 को रिया ने जया साहा को मैसेज में लिखा था, “कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो। किक लगने के लिए 30 से 40 मिनट देना होगा।”

बता दें कि, सुशांत के पिता केके सिंह (KK Singh) की बिहार पुलिस (Bihar Police) को दी गई शिकायत में उन्होंने सुशांत के बैंक अकाउंट से 15 करोड़ रुपए गायब होने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर ईडी अपनी अलग से जांच कर रही थी। जांच के दौरान ईडी ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty), उनके भाई शोविक चक्रवर्ती (Shovik Chakraborty) सहित रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की थी। जांच के दौरान ईडी को रिया के कुछ डिलीटेड चैट्स रिकवर किए थे जिसके बाद ड्रग्स कनेक्शन का खुलासा हुआ था।

ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने एफआईआर दर्ज की थी।एनसीबी को ड्रग्स के लेन-देन के साबुत मिले थे जिसके चलते रिया और शोविक की गिरफ्तारी हुई थी। फिलहाल रिया और शोविक जेल में हैं। इस केस में अब तक एनसीबी करीब दर्जन भर से ज़्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।