LIVE सुशांत ड्रग्स केस  | साढ़े 6 घंटे चली करिश्मा से पूछताछ, रकुल ने कहा रिया की थीं ड्रग्स  | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटSeptember, 25 2020

साढ़े 6 घंटे चली करिश्मा से पूछताछ, रकुल ने कहा रिया की थीं ड्रग्स 

ऑटो अपडेट
द्वारा- Asif Sayed
सीनियर कंटेंट राइटर
23:25 PMSep 25, 2020

करण जौहर ने 2019 की पार्टी में ड्रग्स की बात नकारी

करण जौहर ने 2019 की पार्टी में ड्रग्स की बात नकारी, करण ने बयान जारी किया, कहा, मेरे ऊपर कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं जो गलत है। मैं किसी भी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं करता और न ही इसे सपोर्ट करता हूं।

20:02 PMSep 25, 2020

जिस गति से केस चल रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं: विकास सिंह

आज, हम असहाय हैं क्योंकि हम नहीं जानते कि मामला किस दिशा में जा रहा है। आज तक, सीबीआई ने जो कुछ भी पाया है उस पर प्रेस वार्ता नहीं की है। जिस गति से केस चल रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के विकास सिंह

20:00 PMSep 25, 2020

सुशांत के परिवार को लगता है कि जांच को एक अलग दिशा में ले जाया जा रहा है- विकास सिंह

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, सुशांत के परिवार को लगता है कि जांच को एक अलग दिशा में ले जाया जा रहा है। सारा ध्यान दवाओं के मामले की ओर लगाया जा रहा है। एम्स के डॉक्टर ने मुझे बताया कि सुशांत की मौत गला दबाकर हुई थी।

20:00 PMSep 25, 2020

सुशांत के परिवार को लगता है कि जांच को एक अलग दिशा में ले जाया जा रहा है- विकास सिंह

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा, सुशांत के परिवार को लगता है कि जांच को एक अलग दिशा में ले जाया जा रहा है। सारा ध्यान दवाओं के मामले की ओर लगाया जा रहा है। एम्स के डॉक्टर ने मुझे बताया कि सुशांत की मौत गला दबाकर हुई थी।

19:57 PMSep 25, 2020

करिश्मा से फिर होगी पूछताछ - एनसीबी 

करिश्मा से फिर होगी पूछताछ - एनसीबी। आज करिश्मा से साढ़े 6 घंटे चली पूछताछ। दीपिका पादुकोण की मैनेजर हैं करिश्मा। 

19:51 PMSep 25, 2020

रकुलप्रीत सिंह का बयान आज एसआईटी ने दर्ज किया

रकुलप्रीत सिंह का बयान आज एसआईटी ने दर्ज किया। अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा - एनसीबी

19:51 PMSep 25, 2020

रकुलप्रीत सिंह का बयान आज एसआईटी ने दर्ज किया

रकुलप्रीत सिंह का बयान आज एसआईटी ने दर्ज किया। अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा - एनसीबी 

18:12 PMSep 25, 2020

करिश्मा प्रकाश से एनसीबी की पूछताछ ख़त्म

करिश्मा प्रकाश से एनसीबी की पूछताछ ख़त्म। साढ़े 6 घंटे चली करिश्मा से पूछताछ।  कल होगी दीपिका से पूछताछ।  एनसीबी के सामने जांच में वॉट्सऐप ग्रुप।  ग्रुप की एडमिन थीं दीपिका, करिश्मा

15:23 PMSep 25, 2020

NCB सूत्रों- रकुल ने ड्रग्स के सेवन की बात से इंकार किया

NCB सूत्रों- रकुल ने ड्रग्स के सेवन की बात से इंकार किया। किसी पेडलर के संपर्क में रहने की बात से भी इंकार किया।  

15:17 PMSep 25, 2020

रकुल ने रिया के साथ ड्रग्स चैट की बात काबुल की- सूत्र

रकुल ने रिया के साथ ड्रग्स चैट की बात काबुल की- सूत्र। एनसीबी की आज की रकुल से पूछताछ ख़त्म। आनेवाले दिनों में फिर हो सकती है पूछताछ

Load More

Loading

मुंबई: अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) शुक्रवार को  पूछताछ एनसीबी दफ्तर पहुचेंगी।  गुरुवार को में शामिल होने के लिए के उन्हें भेजे गए समन को रकुल ने स्वीकार कर लिया था। इससे पहले अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि “उन्हें कथित तौर पर भेजे गए समन न तो मुंबई में प्राप्त हुए न हैदराबाद में।” हालांकि एनसीबी अधिकारियों ने कहा था कि सिंह से फोन और अन्य माध्यमों से संपर्क किया गया था। रकुल कल हैदराबाद से मुंबई पहुंचीं थी।  

 एनसीबी के सूत्रों ने कहा था कि राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने अपने बयान में रकुलप्रीत सिंह और सारा अली खान का नाम लिया था। बृहस्पतिवार सुबह फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा (Simone Khambata) एजेंसी के कार्यालय पहुंची था जहां उनसे करीब 4 घंटे पूछताछ हुई थी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कुछ लोगों से हुई पूछताछ में खंबाटा का नाम सामने आया था। अधिकारी ने कहा कि राजपूत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी (Shruti Modi) भी बृहस्पतिवार को एनसीबी ने एक बार फिर से पूछताछ की थी।   

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में ड्रग्स के सेवन की बात उजागर होने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी और अब एजेंसी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुंबई फिल्म उद्योग के ‘ए-श्रेणी’ के कुछ नामचीन कलाकारों से सहयोग करने को कहा है। एनसीबी ने बुधवार को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और रकुलप्रीत सिंह (Rakulpreet Singh) समेत अन्य को पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।  

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.