Tejashwi accused of corruption, leader should not become opposition: JDU
File Photo

Loading

पटना. बिहार में सत्तारूढ़ जद(यू) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को नेता विपक्ष नहीं बनना चाहिए क्योंकि भ्रष्टाचार और अपराध के कई मामलों में उनका नाम शामिल है। जदयू का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब पार्टी के नेता मेवालाल चौधरी ने भ्रष्टाचार के मामले की वजह से राज्य के शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है।

यहां एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जदयू की राज्य इकाई के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह,कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक चौधरी और प्रवक्ता संजय सिंह, नीरज कुमार और अजय आलोक ने शिक्षा मंत्री के रूप में मेवा लाल चौधरी की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधने के लिए यादव की आलोचना की।(एजेंसी)