army
Representation Photo

Loading

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के परिम्पुरा की बाहरी सीमा पर बृहस्पतिवार को त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) पर आतंकवादियों के हमला कर दिया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए।

पुलिस ने बताया कि परिम्पुरा के भीड़-भाड़ वाले खुशीपुरा इलाके में दोपहर के समय वैन में सवार दो-तीन आतंकवादियों ने क्यूआरटी टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। 

उन्होंने बताया कि हमले में दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए और उन्हें नजदीकी शरीफाबाद शिविर में सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। 

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, “उन्हें (घायल जवानों) को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। बहरहाल, दोनों ने दम तोड़ दिया।” उन्होंने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और खोज अभियान शुरू कर दिया है। 

प्रवक्ता ने बताया, “भीड़-भाड़ वाला इलाका होने की वजह से हमारे जवानों ने संयम बरता ताकि कोई आम व्यक्ति हताहत ना हो और संपत्ति का नुकसान नहीं हो।”