People of Asian descent unwilling to apply corona vaccine: study
Representative Picture

Loading

नई दिल्ली. सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का टीका विकसित करने का काम विभिन्न चरणों में चल रहा है तथा 30 से अधिक वैक्सीन अभ्यर्थियों को सहयोग दिया गया जिनमे से तीन परीक्षण के अग्रिम चरण में हैं। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीका विकास परीक्षण के चार कार्य क्लीनिकल पूर्व के अग्रिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों के मकसद से उपचार विकल्पों का पोर्टफोलियो बनाने के लिए कुछ पहले से प्रचलित दवाओं के 13 क्लीनिकल परीक्षण चल रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘30 से अधिक वैक्सीन अभ्यर्थियों को सहयोग दिया गया है जो विकास के विभिन्न चरणों में है। तीन अभ्यर्थी चरण प्रथम, द्वितीय और तृतीय के अग्रिम चरणों में हैं। चार से अधिक अग्रिम क्लीनिक्ल पूर्व विकास चरण में हैं।” राय ने कहा कि सात अगस्त को नीति आयोग के तहत कोविड-19 के लिए वैक्सीन उपयोग के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह गठित किया गया है। (एजेंसी)