International flight starts today, see which countries

Loading

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 जुलाई तक अंतराष्ट्रीय उड़ाने शुरू नही की जाएगी। शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए सरकार ने कहा, ” 15 जुलाई तक सभी अंतराष्ट्रीय उड़ानों को स्थगित किया जाता है, हालांकि इस दौरान कार्गो और डीडीसीए से अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नही होगा। 

25 मार्च से उड़ानों पर प्रतिबंध 
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाए गए लॉकडाउन यानी  25 मार्च से अंतराष्ट्रीय उड़ानों प्रतिबंध लगा हुआ है. हालांकि इस दौरान विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लेन के लिए शुरू बंदे भारत मिशन के तहत उड़ाने शुरू है. वहीं सरकार ने अनलॉक के तहत एक जून से घरेलु उड़ानों को शुरू किया है. 

जुलाई में उड़ाने शुरू करने पर विचार 
पिछले दिनों केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा था कि जुलाई में अंतराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाएगा. हालांकि इसके पहले हमें यह देखना होगा की अन्य देश विमानों को पाने यहाँ आने देते है या नहीं.