corona
File Photo: PTI

    Loading

    तिरुवनंतपुरम. केरल (Kerala) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते राज्य में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत दिखाई दे रहे हैं। राज्य में लगातार पांचवें दिन 20 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 80 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार इसकी रोकथाम की तैयारी में जुट गई है।

    वहीं कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को छह सदस्यीय टीम केरल भेजी। यह टीम राज्य में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों का दौरा करेंगी और राज्य की टीम के साथ हालात और इंतजाम का जायजा लेगी।

    बता दें कि देश में कुल कोरोना सक्रिय मामलों के करीब 39 फीसदी मामले सिर्फ केरल से हैं।

    केरल के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 हजार 624 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 80 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33 लाख 90 हजार 761 और मृतकों की संख्या 16 हजार 781 हो गई है। राज्य में आज पॉजिटिविटी रेट 12.31% दर्ज किया गया।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 16 हजार 865 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 32 लाख 08 हजार 969 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1 लाख 64 हजार 500 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    पिछले चार दिनों के आंकड़ों पर डाले एक नजर

    • मंगलवार 27 जुलाई को 22 हजार 129 मामले और 156 कोरोना मरीजों की मौत
    • बुधवार 28 जुलाई को 22 हजार 056 मामले और 131 कोरोना मरीजों की मौत 
    • गुरुवार 29 जुलाई को 22 हजार 064 मामले और 128 कोरोना मरीजों की मौत 
    • शुक्रवार 30 जुलाई को 20 हजार 772 मामले और 116 कोरोना मरीजों की मौत